क्या हुआ जो हर सपना पूरा ना हुआ,
जो मिला उसको अपना सपना मान लिया,
जिन्हें पास लाती गयी जिंदगी
उन्हीं को अपना मान लिया
यूं तो रोते रहने से
कुछ ना हासिल होता
जिंदगी ने मेरी
और
मैंने जिंदगी की
हर बेवफाई को
कोई मजबूरी मान लिया
बंजारा मन है ये पागल हवा की तरह
इसमें आवारापन है हवा की तरह
इसको रोको नहीं इसको टोको नहीं
जाने दो इसको चाहे जहाँ ये वहां।
नाचे लहरों पे ये डूबे मंझधार में
बादलों की तरह उड़े आकाश में
इसको रोको नहीं…………..।
कोई सीमा नहीं कोई बंधन नहीं
कभी इस देश में कभी उस देश में
इसको रोको नहीं……………।
बंजारा मन है ये पागल हवा की तरह
इसमें आवारापन है हवा की तरह
इसको रोको नहीं इसको टोको नहीं
जाने दो जाना चाहे जहाँ ये वहां।
ना मुझसे करो चाँद तारों की बातें ,ना महलों ना मह्गीं सौगातों की बातें,
साथ कब तक रहेगा इतना बतादो, प्यार कब तक रहेगा बस इतना बतादो
इबादत नहीं चाहिए मुझको तेरी, पलकों पर बिठा कर भी ना तुम मुझको रखना,
साथ कब तक रहेगा इतना बतादो, प्यार कब तक रहेगा बस इतना बतादो|
राह दुश्वार हो फेर मुंह तुम ना लोगे ,आंधी तूफां में हाथ थामे रहोगे
साथ मुश्किल में दोगे इतना बतादो, प्यार कब तक रहेगा बस इतना बतादो।
ज़ुल्फ़ ज़र होगी इकदिन तुम्हे तो पता है,जवानी ढलेगी तुम्हे तो पता है,
साथ मरने तक दोगे इतना बतादो, प्यार कब तक रहेगा बस इतना बतादो।
~Indira
एक देश में थे तीन शहर दो उजड़े उजड़े , एक बसा ही नहीं
जो बसा ही नहींउसमें थे तीन मकान
दो टूटे फूटे एक की छत ही नहीं
जिसकी छत ही नहीं उसमें रहते थे तीन दोस्त
दो अंधे बहरे एक के हाथ पाँव ही नहीं
जिसके हाथ पाँव ही नहीं उसकी थी तीन बीबियाँ
दो भाग गयीं एक पास रहती ही नहीं
जो पास रहती ही नहीं उसके थे तीन बेटे
दो अनपढ़ रह गए एक लिखना जानता ही नहीं
जो लिखना जानता नहीं नहीं उसने लिखे तीन उपन्यास
दो आधे अधूरे रह गए एक का अदि अंत ही नहीं
जिसका अदि अंत ही नहीं उसे मिले तीन पुरस्कार
दो गुमनाम एक का नाम पता ही नहीं|
‘कहते हैं झूट के पाँव नहीं होते.’
(बचपन में एक कविता पड़ी थी ‘एक झूठ’ अब कविता तो याद नहीं रही पर उस शीर्षक से अनुप्रेरित हो कर इस कविता का जन्म हुआ.)
I tried to translate this poem in English through Google translator, the result was horrible, hence this warning- cum-request, please don’t even try this.( you can do this but at your personal risk, I am not to be blamed.)
A Bit of Me in Every Key Stroke
Lifestyle as Medicine
“You only live once, but if you do it right, once is enough.”
A journey of expression and compassion
poetry and short stories
A Journey of Spiritual Significance
Love thyself for it's the only cure!
Speaking in a hundred silent ways
Myriad memories frozen in time
“Never forget that once upon a time, in an unguarded moment, you recognized yourself as a friend.” - E. Gilbert
All about self realisation, paranormal, dream interpretation and more
Life in Copenhagen, Denmark, after moving during Covid-19.
Nensi patel
Words to Encourage, Inspire & Empower
It's just banter
See Miracles In Life Everyday
My Psychological and Spiritual Odyssey!
A Bit of Me in Every Key Stroke
Lifestyle as Medicine
“You only live once, but if you do it right, once is enough.”
A journey of expression and compassion
poetry and short stories
A Journey of Spiritual Significance
Love thyself for it's the only cure!
Speaking in a hundred silent ways
Myriad memories frozen in time
“Never forget that once upon a time, in an unguarded moment, you recognized yourself as a friend.” - E. Gilbert
All about self realisation, paranormal, dream interpretation and more
Life in Copenhagen, Denmark, after moving during Covid-19.
Nensi patel
Words to Encourage, Inspire & Empower
It's just banter
See Miracles In Life Everyday
My Psychological and Spiritual Odyssey!