सफ़र
मंजिल तो हर कोई देखो एक ना एक दिन पायेगा
~ इंदिरा
सफ़र
मंजिल तो हर कोई देखो एक ना एक दिन पायेगा
~ इंदिरा
अपने अपने आंसुओं को आँख में ही थाम रखो
कौन समझेगा तेरे आंसुओं का मोल यहाँ
सब उठाये फिरते हैं अपने दुखों का सलीब
कौन साथ दे और मरहम लगाएगा यहाँ
जो साथ आये रोने वो कम ग़मगीन न थे
जो भी रोया साथ आपबीती पे रोयेगा यहाँ
जोश भर हिम्मत जगा अपनी जंग खुद ही लड़,
है सबकी अपनी अपनी जंग हौसला कौन देगा यहाँ
अपने दुखड़े सुना सुना दूसरों को पस्त न कर
कौन सुने तेरी सुनाने को सब बेताब यहाँ
करोड़ों हड़प के भी नहीं मिटती है भूख उनकी
कौन तय करेगा असली भिखामंगा है कौन यहा
~ indira
अपने अपने आंसुओं को आँख में ही थाम रखो
कौन समझेगा तेरे आंसुओं का मोल यहाँ
सब उठाये फिरते हैं अपने दुखों का सलीब
कौन साथ दे और मरहम लगाएगा यहाँ
जो साथ आये रोने वो कम ग़मगीन न थे
जो भी रोया साथ आपबीती पे रोयेगा यहाँ
जोश भर हिम्मत जगा अपनी जंग खुद ही लड़,
है सबकी अपनी अपनी जंग हौसला कौन देगा यहाँ
अपने दुखड़े सुना सुना दूसरों को पस्त न कर
कौन सुने तेरी सुनाने को सब बेताब यहाँ
करोड़ों हड़प के भी नहीं मिटती है भूख उनकी
कौन तय करेगा असली भिखामंगा है कौन यहाँ
नज़रों से नज़रें मिलीं,
दिल ने दिल से बात की ‘
शब्द अर्थहीन लगें
हों ना हों |
दोनों ने एक दूजे को,
प्यार दिया, मान दिया
सौगातों की दरकार क्या ,
हों ना हों |
मन मिले, मिले विचार,
जिन्दगी से आत्मा,
तन की बिसात क्या ,
हो ना हो |
दोस्ती जनम जनम की,
जिन्दगी भी जी ही लिए
मौत से अब डरना क्या ,
हो तो हो |
किसी के आंसू पोंछ
किसी को दे हंसा
जीवन तो यही है
बाकी सब असार है
दुःख बाँट बढ़े नहीं
सुख बाँट घटे नहीं
जिन्दगी का फलसफा
बड़ा मजेदार है
बीत गया बात गयी
आगे को चलाचल
पीछे मुड़ देखना
एकदम बेकार है
जीवन एक लड़ाई है
खुद अपने आपसे
रोज़ एक नया है द्वन्द
यही तो संसार है
बंजारा घूम घूम
A look at life, achieving good physical and mental health and happiness
The world as I see it
Taking the camera for a walk!!!
I saw the Angel in the marble, And I carved till I set him free.. Every story has an impact, each tale matters
A Bit of Me in Every Key Stroke
Lifestyle as Medicine
“You only live once, but if you do it right, once is enough.”
A journey of expression and compassion
poetry and short stories
A Journey of Spiritual Significance
Love thyself for it's the only cure!
Speaking in a hundred silent ways
Myriad memories frozen in time
“Never forget that once upon a time, in an unguarded moment, you recognized yourself as a friend.” - E. Gilbert
All about self realisation, paranormal, dream interpretation and more
Life in Copenhagen, Denmark, after moving during Covid-19.
A look at life, achieving good physical and mental health and happiness
The world as I see it
Taking the camera for a walk!!!
I saw the Angel in the marble, And I carved till I set him free.. Every story has an impact, each tale matters
A Bit of Me in Every Key Stroke
Lifestyle as Medicine
“You only live once, but if you do it right, once is enough.”
A journey of expression and compassion
poetry and short stories
A Journey of Spiritual Significance
Love thyself for it's the only cure!
Speaking in a hundred silent ways
Myriad memories frozen in time
“Never forget that once upon a time, in an unguarded moment, you recognized yourself as a friend.” - E. Gilbert
All about self realisation, paranormal, dream interpretation and more
Life in Copenhagen, Denmark, after moving during Covid-19.