Reena’s Exploration Challenge – Week

(Choose any one quote, choose both or add your own to make sense of it.The format can be a story/poem/rant/anecdotes/journalistic coverage of events/ reflections/history/geography/memory as usual. No word or time limits.)
Even a cell matters
When functions well
Life secure
But when it rebels
Life obscure
क्यों बताना पड़ता है हमेशा
इस सृष्टि में
सबकी एक जगह है
सब की एक अहमियत है
सबकी एक भूमिका है
क्यों समझाना पड़ता है हर बार
नारी तो
हमेशा से वहीँ है
जहाँ उसे होना चाहिए
न नर के आगे न पीछे
न ऊपर न नीचे
बस बराबरी में
उसे तो कभी भी महान बनने की चाहत न थी
नर ही हमेशा ऊंचा बनने की होड़ में लगा रहा
उसे अपना प्रतिद्वंदी समझ
नीचे दिखने की कोशिश में लगा रहा
महान बनने के रास्ते तो और भी थे
जो चले वो देवता बन गए
जो नहीं समझ पाए , उन्होंने
नारी को नीचा दिखाने की कोशिश में
खुद से कमजोर जताने की ख्वाहिश में
खुद को महान दिखाने की चाहत में
उस पर बलात्कार और जुर्म कर
खुद को ही नीचा गिरा कर
उसे स्वतः ही उपर उठा दिया